शराब हादसों के बाद पुलिस का जन जागरूकता अभियान:

जिला पूर्व में लोगों को किया जागरूक

जोधपुर, प्रदेश के भरतपुर और भीलवाड़ा में हुई शराब दुखांतिकाओं के बाद कमिश्ररेट पुलिस ने जागरूकता अभियाना शुरू कर दिया है। पहले कुछ दिनों तक बस्तियों में शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। रविवार को जिला पूर्व पुलिस ने रातानाडा, नागौरी गेट एवं महामंदिर इलाकों की बस्तियों के लिए थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। बस्तियों के लोगों ने नकली शराब बनाने से बचने के लिए जागरूक करने के साथ कानून सम्मत जानकारी प्रदान की गई। शराब दुखांतिकाओं की घटनाओं के बाद कमिश्ररेट पुलिस ने जागरूकता का अभियान अब छेड़ दिया है। जिला पूर्व पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम आदि आज रातानाडा, नागौरी गेट एवं महामंदिर थानों में कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया। लोगों को अवैध शराब बनाने से बचने की सलाह दी गई और कानूनी प्रावधानों से बचने को कहा गया। पुलिस की तरफ से जनजागरूकता कार्यक्रम में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम, नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम एवं महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग आदि भी इस अवसर पर मौजूद थे। इन जन जागरूकता कार्यक्रमों में रातानाडा की पांच बत्ती स्थित नेहरू कॉलोनी, पाबूपुरा , महामंदिर की कागा बस्ती, भदवासिया सांसी बस्ती एवं नागौरी गेट की कागा बस्ती, कलाल कॉलोनी के लोगों ने हिस्सा लिया। सनद रहे कि प्रदेश के भरतपुर एवं भीलवाड़ा में हुई शराब दुखांतिकाओं के बाद कमिश्ररेट पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शनिवार तक अभियान चलाकर काफी वॉश नष्ट करने के साथ कुछ लोगों को पकड़ा। अब आमजन में जागरूकरता लाने के लिए समझाइश की तरफ रूख किया है।

Similar Posts