नागरिक सुरक्षा संगठन का 60 वां स्थापना दिवस मनाया
कलेक्ट्रेट में हुआ समारोह
जोधपुर,नागरिक सुरक्षा संगठन के 60वें स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय जोधपुर द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में समारोह आयोजित किया गया। संगठन की स्थापना के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बधाई संदेशों का पठन किया गया तथा प्रशिक्षण प्रभारी नरपतलाल सहित 60 अन्य स्वयंसेवकों द्वारा आपदा की स्थिति में बचाव एवं उपाय के विभिन्न तरीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें- तैयारियों की रूपरेखा तय करने को आयोजन समिति की बैठक
विभाग के स्थापना दिवस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेन्द्र डांगा अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर द्वितीय) श्वेता कोचर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में विभाग की ओर से अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित वार्डन सेवा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews