railways-punctuality-campaign-from-today-exercise-for-improvement

रेलवे का समयपालन अभियान आज से,सुधार की कवायद

रेलवे का समयपालन अभियान आज से,सुधार की कवायद

31 दिसंबर तक चलेगा ड्राइव

जोधपुर,ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे का समय पालन अभियान बुधवार से प्रारंभ होगा। अभियान के तहत न केवल समयपालना की निगरानी की जाएगी बल्कि उसमें सुधार के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों की पालना में मंडल पर 7 से 31 दिसंबर तक सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालना की निगरानी और सुधार के लिए अभियान शुरू चलाया जाएगा जिसके तहत ट्रेनों के समय पर संचालन में आ रही बाधाओं पर निगरानी रखी जाएगी और उन्हें दूर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दइजर रोड पर दो कारों में भिड़ंत,दो घायल

उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख कोचिंग टर्मिनलों पर सिग्नल और टेलीकॉम के अलावा इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्रों पर खास निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सिग्नल की विफलता,लोको की विफलता,ट्रेक के दोष इत्यादि दूर कर ट्रेनों को उनकी निर्धारित गति से चलाने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाएगा और इसके लिए सभी शाखाओं के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इस संबंध में समीक्षा रिपोर्ट दो जनवरी 2023 को रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts