जोधपुर की दो ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों में वृद्धि आज से
जोधपुर, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से संचालित दो ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों में अस्थाई तौर पर की गई वृद्धि सोमवार से प्रभावी होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस तालछापर व गाड़ी संख्या 22422 सालासर-जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस पड़िहारा स्टेशन पर सोमवार से आवागमन में ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या- 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन दो मई से तालछापर स्टेशन पर 22.46 बजे आगमन करेगी और 22.47 बजे प्रस्थान करेगी। इस स्टेशन पर गाड़ी संख्या-22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन का रविवार से तालछापर स्टेशन पर ठहराव आरम्भ हो गया है। यह ट्रेन 05.04 बजे तालछापर आगमन करेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या-22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन सोमवार से पड़िहारा स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन करेगी और 15.11 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन दो मई से ही पड़िहारा स्टेशन पर 13.01 बजे आगमन करेगी और 13.02 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों को छह महीने के प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने का ऐलान किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews