Doordrishti News Logo

नववर्ष मनाएं पर सांवधनी से -कलक्टर

टेस्टिंग, कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर, टीकाकरण की कड़ाई से होगी पालना

जोधपुर, देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार बुधवार को जिला प्रशासन,पुलिस,नगर निगम के साथ विभागीय एनफोर्समेंट दल की संयुक्त बैठक ली। जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश व देश में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए प्रशासन को पुनः अपनी रणनीति को सक्रिय रुप से अपनाना होगा। हमें टेस्टिंग कोविड-एप्रोप्रिएट बिहेवियर और वैक्सीनेशन इन तीन बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए रणनीति बनाकर आमजन को संभावित कोरोना की तीसरी लहर के प्रति जागरूक और सतर्क करने की आवश्यकता है। उन्होंने नव वर्ष व अन्य समारोह के संबंध में आमजन से अपील की है कि जितना हो सके वह भीड़भाड़ से बचें व नववर्ष घर पर रहकर ही मनाएं साथ ही कोविड-एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अक्षर से पालना सुनिश्चित भी करें।

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आमजन की कोविड-19 के प्रति लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों से यह भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करें और जिला प्रशासन का सहयोग कर स्वयं व अपने आसपास के लोगों को इस महामारी से बचाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन व निगम विभागीय इंफोर्समेंट टीम के साथ अपने विभागीय कार्य क्षेत्र में कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराएं। सीएमएचओ डॉ बलवंत मांडा से जिले के वर्तमान कोविड-19 के केसेस व उनसे संबंधित जानकारी का संज्ञान लिया व उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।

चिकित्सा विभाग को दिए निर्देश

बैठक में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टेस्टिंग प्रक्रिया को गति दें। वर्तमान में जोधपुर में 1000 से 1200 व्यक्तियों की प्रतिदिन की टेस्टिंग की जा रही है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमारी टेस्टिंग रणनीति को केंद्रित करते हुए वर्तमान में हमें सुपर स्प्रेडिंग स्पाॅटस जैसे कि एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सिनेमा हॉल ,जिम आदि स्थानों पर रेंडम सैंपल टेस्टिंग की जाएगी क्योंकि संभवतः संक्रमित व्यक्ति ए सिंप्टोमेटिक हो जिससे उसे स्वयं को ज्ञात ना हो कि वह संक्रमित है ऐसे में रेंडम सेंपलिंग के द्वारा हमें केसेज की वास्तविक स्थिति का अंदाजा होगा। अस्पतालों में भर्ती आईपीडी के पेशेंट की भी सैंपल टेस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। उन्होंने कहा की टेस्टिंग और कोविड-एप्रोप्रिएट बिहेवियर के साथ ही हमें तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु वैक्सीनेशन पर भी विशेष बल देने की आवश्यकता है। हमारी रणनीति के अनुसार हम जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाएंगे।

जिला कलक्टर ने रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक जनअनुसाशन कफर्यू की प्रभावी पालना के निर्देश भी दिए।
बैठक में एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कलाल, एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर,एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा,नगर निगम उत्तर के आयुक्त राजेन्द्र सिंह कविया, दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, सीएमएचओं डाॅ बलवंत मण्डा, डिप्टी सीएमएचओं डाॅ प्रीतम सिंह सांखला व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026