चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के झंवर स्थित दइपड़ा खिंचीयान गांव में 30 मार्च की रात को सरपंच चुनावी रंजिश के चलते हुई वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि दइपड़ा खिंचीयान गांव निवासी भोमाराम भील की उसके रिश्तेदारों ने लाठियों से पीटकर 30 मार्च की रात को हत्या कर दी थी। उसके पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण नामजद लोगों के  खिलाफ दर्ज की गई। घटना में शामिल चार लोगों दिनेश पुत्र रतनाराम भील, प्रेम उर्फ प्रेमाराम पुत्र मदनलाल, श्रवणराम पुत्र छगनाराम एवं उसके भाई पोकरराम भील को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मृतक भोमाराम और रतनाराम भील का परिवार आपस में रिश्तेदार है। इन लोगों के बीच गत सरपंच चुनावों में रंजिश बंध गई थी। इसके बाद से ही इनमें झगड़ा होता आया है। 30 मार्च की रात को भी शराब के नशे में आरोपियों ने लाठियों से पीटकर भोमाराम की हत्या कर दी थी। इसमें चार पांच अन्य भी घायल हुए थे।