ब्लॉक मुख्यालय पर 17 से 21 अगस्त को होंगी खेल प्रतियोगिताएं

  • राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक-2023
  • प्रत्येक पंचायत स्तर की विजेता टीम लेंगी भाग

जोधपुर,शहर ग्रामीण,ब्लॉक मुख्यालय पर 17 से 21 अगस्त को होंगी खेल प्रतियोगिताएं। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशवासियों में खेल प्रतिभा की खोज एवं खेल भावना व सोहार्द विकसित करने की मंशा से गत 5 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि गुरुवार 17 अगस्त से ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर पर आरंभ होंगी। इनमें प्रत्येक पंचायत स्तर की विजेता टीमें ब्लॉक स्तरीय खेलों में भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें- फलोदी में खड़े ट्रेलर से भिड़ी बोलेरो 6 की मौत

उन्होंने बताया कि इन खेलों का अयोजन ब्लॉक मुख्यालय स्थित बड़े खेल मैदानों या विद्यालय मैदानों पर होगा। खीचड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आगामी 21 अगस्त तक होंगी।इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी,खोखो,वॉलीबॉल,फुटबॉल, बास्केटबॉल,टेबल टेनिस,क्रिकेट एवं दौड़ का अयोजन किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews