होटल में डोडा पोस्त की सप्लाई दुकानदार पर केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),होटल में डोडा पोस्त की सप्लाई दुकानदार पर केस दर्ज। बनाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने की होटल पर पुलिस ने रेड दी। होटल से पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि गट्टानी अस्पताल के सामने होटल अन्ना हजारे टी स्टाल पर अवैध रूप से डोडा पोस्त बिकता है। इस पर एसआई राजूराम आदि वहां पहुंचे। तब पुलिस ने टी स्टॉल पर सर्च किया। वहां से प्लास्टिक थैली में बंधा 587 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर होटल संचालक जालीवाला कलां पीपाड़शहर निवासी किशोर पुत्र गुनाराम जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

कैफे में दोस्तों के संग बैठे युवक से मारपीट,जान की दी धमकी

संदिग्ध के पास मिला अवैध डोडा पोस्त 
बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने गश्त करते हुए जगमाल पेट्रोल पंप के पास में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास में तलाशी में अवैध डोडा पोस्त बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। आरोपी युवक पीपलिया बाडिया रायपुर पाली निवासी प्रभुसिंह पुत्र हरिसिंह से 235 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।