कैफे में दोस्तों के संग बैठे युवक से मारपीट,जान की दी धमकी
- महिला मित्र से भी की मारपीट
जोधपुर(डीडीन्यूज),कैफे में दोस्तों के संग बैठे युवक से मारपीट,जान की दी धमकी। शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में आए एक रेस्टोरेंट कैफे में युवक और उसकी महिला मित्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और जान की धमकी दी। पीडि़त युवक ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा प्रथम ए रोड पर रहने वाले एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह राजीव गांधी नगर स्थित स्काई कैफे पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था,साथ में उसकी एक महिला मित्र भी थी। तब राजेंद्र चौधरी नाम का उसका एक परिचित व्यक्ति आया और मारपीट करने लगा।
यूएसडीटी में इंवेस्टमेंट के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी
जब मारपीट का कारण पूछा तो बोला कि वह जहां भी उसे नजर आएगा मारपीट करेगा। उसके हाथ में लोहे के क्लीप पहने हुए थे,उसके साथ में कुछ और लोग भी थे। जाते हुए राजेंद्र चौधरी ने जान की धमकीं दी। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस अब प्रकरण में तफ्तीश कर रही है।