शोरूम के पास खड़ी कार रात में चोरी

जोधपुर,शोरूम के पास खड़ी कार रात में चोरी।शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक शो रूम के पास खड़ी कार रात को चोरी हो गई। मालिक सुबह कार लेने पहुंचा तब वह अपने स्थान पर नहीं मिली।अब प्रताप नगर सदर थाने में कार चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – 20 कार्यालयों में 140 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

बरकततुल्ला खां कॉलोनी दल्ले खां पेट्रोल पंप के निकट रहने वाले आरब खां पुत्र सुमेर खां ने पुलिस को बताया कि जावा शो रूम मैन रोड के पास उसने अपनी एक अल्टो कार को खड़ा किया था। सुबह जब वह कार लेने आया तो वह नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा ले गया। पुलिस कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।  दूसरी तरफ विष्णु नगर कापरड़ा निवासी मनीष पुत्र राजेश विश्नोई ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को बताया कि उसकी बाइक एक होटल के नजदीक से चोरी हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews