20 कार्यालयों में 140 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

  • जिला कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पांच दल गठित
  • किया आकस्मिक निरीक्षण
  • अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

जोधपुर,20 कार्यालयों में 140 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा राजकीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को प्रातः 9.35 बजे सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण के दौरान 140 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़ें – अवैध डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) दीप्ति शर्मा ने बताया कि ज़िला कलेक्टर द्वारा श्रम विभाग के सचिव डॉक्टर पृथ्वीराज के निर्देशानुसार 5 निरीक्षण दलों का गठन किया गया। निरीक्षण दलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा के निर्देशन में नगर निगम दक्षिण कार्यालय के निरीक्षण में 201 उपस्थित,16 अवकाश पर व 41 अनुपस्थित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ग्रामीण सीमा कविया के निर्देशन में जेडीए के निरीक्षण में 76 उपस्थित,12 अवकाश पर व 45 अनुपस्थित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय सुनीता पंकज के निर्देशन में जिला कलेक्टर कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 99 उपस्थित,3 अनुपस्थिति, जिला कलेक्टर ग्रामीण कार्यालय में सभी 14 कर्मचारी उपस्थित,जिला रसद कार्यालय में 11 उपस्थित व 3 अवकाश पर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय कार्यालय में सभी 4 उपस्थित,अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय कार्यालय में सभी 2 कर्मचारी उपस्थित,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कार्यालय में 4 उपस्थित व 1 अवकाश पर,उपखंड अधिकारी उत्तर में 7 उपस्थित व 1अनुपस्थित, सहायक निदेशक लोक सेवा कार्यालय में 2 उपस्थित,नियंत्रित नागरिक सुरक्षा में 5 उपस्थित पाये गये।

यह भी पढ़ें – अफीम और गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम चंपालाल जीनगर के निर्देशन में नगर निगम उत्तर में निरीक्षण में 122 उपस्थित,6अवकाश व 45 अनुपस्थित,कोषाधिकारी शहर में 26 उपस्थित व 4 अवकाश पर,उपखंड अधिकारी दक्षिण में 4 उपस्थित व 2 अवकाश पर,जिला परिषद जोधपुर में 18 उपस्थित2 अवकाश व1 अनुपस्थित,जिला स्वच्छता मिशन जिला परिषद में 4 उपस्थित।अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर द्वितीय श्वेता कोचर के निर्देशन में गठित दल द्वारा किए गए निरीक्षण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा में 10 उपस्थित व 1अवकाश पर,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा (संविदा कार्मिक)में 9 उपस्थित, तहसील कार्यालय में 12 उपस्थित व 3 अवकाश पर व 3 अनुपस्थित, तहसील कार्यालय (भूरू) में 6 उपस्थित,2 अवकाश पर व 1 कर्मचारी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गए।

उन्होंने बताया कि 20 राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। शर्मा ने बताया की अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews