एमडीएम अस्पताल केंटिन के पास खड़ी कार चोरी
जोधपुर,एमडीएम अस्पताल केंटिन के पास खड़ी कार चोरी। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन चोरी का सिलसिला जारी है। 26 मार्च को एक बार फिर चोर कार चोरी कर ले गए। पीडि़त अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। पुलिस ने अब कार चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – कार में मिला सवा क्विंटल अवैध डोडा पोस्त,आरोपी फरार
बावडीबेरा मगरापूंजला निवासी मदनसिंह पुत्र रूघनाथ सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 26 मार्च की रात मेें बीमार रिश्तेदार से मिलने मथुरादास माथुर अस्पताल आया था। रात को अपनी कार अस्पताल की केंटिन के पास में खड़ी की थी। सुबह उठने पर कार अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात शख्स कार को चोरी कर ले गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews