पेड़ के नीचे खड़े युवक के पास मिला अफीम का दूध
जोधपुर,पेड़ के नीचे खड़े युवक के पास मिला अफीम का दूध।शहर के शिकारगढ़ एरिया मिनी मार्केट में पेड़ के नीचे खड़े एक संदिग्ध युवक से पुलिस ने अफीम का दूध बरामद किया। आरोपी की पेंट की जेब से 55 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढें – फलोदी-भीकमकोर ट्रेक पर 100 की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन
एयरपोर्ट थानाधिकारी शैफाली ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि डारों की ढाणी नांदड़ाकलां निवासी श्यामलाल पुत्र पाबूराम विश्रोई शिकार गढ़ मिनी मार्केट आया है,वह अफीम का दूध सप्लाई करता है। इस सूचना पर संदिग्ध श्यामलाल की तलाश की गई तो वह एक पेड़ के नीचे खड़ा मिला। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पेंट की जेब से प्लास्टिक थैली में बंधा अफीम का दूध मिला। वजन करने पर वह 55 ग्राम निकला। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews