जम्मू कश्मीर में बस खाई में गिरी,36 की मौत 19 घायल
- घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
- कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में हुआ हादसा
- बस में 55 यात्री थे सवार
- बस किश्तवाड़ा से जम्मू जा रही थी
- बस की बॉडी काटकर सवारियों को बाहर निकाला
श्रीनगर,जम्मू कश्मीर में बस खाई में गिरी,36 की मौत 19 घायल। जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को सवारियों से भरी एक बस ने नियंत्रण खो दिया,जिससे बस चिनाब नदी की 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 36 की दर्दनाक मौत हो गई और 19 घायल हो गए, इनमें छः की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बस में 55 यात्री सवार थे। बस किश्तवाड़ा से जम्मू जा रही थी।पुलिस और बचाव दल की टीमों ने स्थानीय लोग भी मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए औ बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। बस की बॉडी को काटकर सवारियों को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को किश्तवाड़ा जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें – छत पर टहल रहा वृद्ध नीचे गिरा,मौत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बस संख्या-JK02 CN-6555 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास बस सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार कुल 55 यात्रियों में 36 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और 19 अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बचाव कार्य जारी है। इस भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं। सभी मृतकों के परिजनों को रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए व घायलों को 50 हजार रुपए की तत्काल राहत की घोषणा की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews