निर्वाचन आयोग द्वारा तीन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त
विधानसभा आम चुनाव-2023
जोधपुर,निर्वाचन आयोग द्वारा तीन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में प्रत्याशीयों के व्यय संबंधी कार्यो का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं जो सर्किट हॉउस में ठहरे हुए हैं। सहप्रभारी अधिकारी,पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ एवं अतिरिक्त आयुक्त अपिलांट एसजीएसटी,जोधपुर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विधानसभा 122-फलोदी,123-लोहावट,124- शेरगढ़ के लिए दर्पण आम्रवंशी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके लिए सर्किट हॉउस में कमरा नम्बर 17 आंवटित है। इनके लाईजनिंग अधिकारी नितेश शर्मा तथा स्थानीय फोन नम्बर 9216034001 है।
यह भी पढ़ें – प्रशिद्ध क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे नैनीताल,कैंची धाम के करेंगे दर्शन
इसी प्रकार 125-ओसिंया,126- भोपालगढ़,127-सरदारपुरा,129- सूरसागर विधानसभा के लिए अद्यांश दबास को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके लिए सर्किट हाउॅस में कमरा नम्बर 15 आवंटित है। इनके लाईजनिंग अधिकारी भरत सिंह लखावत तथा स्थानीय दूरभाष नम्बर 9257307001 है। इसी प्रकार 128-जोधपुर,130-लूणी,131- बिलाड़ा विधानसभा के लिए आफ़ाक अहमद गिरी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके लिए सर्किट हॉउस में कमरा नम्बर 14 आवंटित है। इनके लाईजनिंग अधिकारी भगवान दान चारण तथा इनके स्थानीय दूरभाष नम्बर 9257115002 है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews