burglary-in-two-other-shops-along-with-the-temple-in-the-same-night

एक ही रात में मंदिर के साथ दो अन्य दुकानों में सेंध

जोधपुर,एक ही रात में मंदिर के साथ दो अन्य दुकानों में सेंध। शहर के निकट मथानिया क्षेत्र के गोसाईजी मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर चढ़ावे, गौदान और कथाओं की जमा राशि के साथ हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोरी गई नगदी 75 हजार बताई गई है। मंदिर के साथ बाइपास रोड पर दो दुकानों में सेंध लगाकर चोर सामान चोरी कर ले गए। मथानिया थाने में इस बाबत संयुक्त रिपोर्ट दी गई है।

ये भी पढ़ें- धर्ममय हुई सूर्य नगरी,चारों तरफ परिक्रमा यात्रियों का रेला

मथानिया पुलिस ने बताया कि किरमसरिया खुर्द मथानिया निवासी संतोकपुरी पुत्र मोहनपुरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे मथानिया स्थित गोसाईजी मंदिर में पूजापाठ करते हैं। 25 जुलाई की शाम को पूजा पाठ कर घर चले गए थे। अगले दिन आए तो मंदिर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर मंदिर से शिव पुराण कथा के 18 हजार,गौदान पेटी के 20 हजार के साथ 37500 अन्य चढ़ावा राशि पड़ी थी। इसके अलावा मंदिर से पूजन सामग्री चांदी के सिक्के,टंकोर सहित अन्य छोटा मोटा सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इसी रात में ही उम्मेद नगर निवासी हरदेव पुत्र सियाराम देवासी की एक चाय की होटल ओसियां उम्मेद नगर रोड है वहां भी सेंंध लगाकर सामान ले गए। साथ ही मथानिया बाइपास टायर ट्यूब पेंचिग कार्य करने वाले नृसिंह राम पुत्र भूराराम की दुकान से भी सामान और कुछ नगदी ले गए। मथानिया पुलिस ने संयुक्त रिपोर्ट दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews