धर्ममय हुई सूर्य नगरी,चारों तरफ परिक्रमा यात्रियों का रेला

  • शनिवार विश्राम चौपासनी में
  • रविवार का पड़ाव बड़ली में होगा
  • शनिवार तड़के 1 बजे ही चौपासनी के लिए जत्थे हुए रवाना
  • मसूरिया बाबा मंदिर में यात्रियों की हुई जमकर सेवा
  • चौपासनी पहुंचकर किया श्याम मनोहर प्रभु के दर्शन
  • चौपासनी पड़ाव में यात्रियों के लिए सूर्यनगरी के वाशिन्दों ने पलक पाँवड़े बिछाए
  • भजनों की सरिता में यात्रियों ने लगाए गोते
  • रविवार को बड़ली भैंरु जी मंदिर परिसर में रात्रि में ब्रज की कृष्णलीला का होगा आयोजन
  • यात्रियों का जज्बा देखने लायक है

जोधपुर,धर्ममय हुई सूर्य नगरी,चारों तरफ परिक्रमा यात्रियों का रेला। शुक्रवार से जोधपुर की धरा धर्ममय हो गई। चारों ओर परिक्रमा के यात्रियों जत्थे नजर आ रहे हैं। एक तरफ परिक्रमा के यात्रियों का जज्बा दूसरी तरफ सेवा धारियों की निस्वार्थ सेवा और उसमें हिन्दू सेवामण्डल का प्रबंध यह किसी चमत्कार से कम नही। सबसे बड़ी खासियत यह देखने को मिल रही है कि यहां न यात्री थकते हैं चलते-चलते और न सेवाधारी थक रहे सेवा करते-करते। यहां क्या कोई भेदभाव नही। एक तरफ प्रशासन के कई विभाग अपनी तरह से जुटे हैं व्यवस्थाओं में,वहीं दूसरी तरफ स्वयंसेवी संस्थाएं,सेवा भावी लोग जूट हैं रात दिन। न नीद की परवाह न थकान की चिंता। सिर्फ सेवा ही धर्म बन गया।

ये भी पढ़ें-थ्री एसी इकोनॉमी कोच देगा कम कीमत में बेहतर यात्रा का अनुभव

भोगीशैल परिक्रमा के तीसरे दिन यात्री चौपासनी से प्रस्थान कर बड़ली पहुंचने लगे हैं। बड़ली में रात्रि विश्राम करेंगे। इस पड़ाव स्थल पर ब्रज की कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु की सेवा समितियों ने पलक पाँवड़े बिछा स्वागत किया।

surya-nagri-became-religious-a-procession-of-pilgrims-circling-all-around

आज प्रातः तड़के 1 बजे से ही परिक्रमा यात्री रातानाडा भाटी चौराहे से रवाना हो गए। राह में पड़ने वाले सभी देवालयों के दर्शन करते हुए मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में विश्राम किया। मंदिर परिसर में यात्रियों का चाय,नाश्ता,फल,मिठाई तथा नमकीन से आवाभगत किया गया। यहां सेवाधारियों ने पलक पाँवड़े बिछाकर सेवा की। बाबा मंदिर से यात्रियों का रेला चौपासनी की तरफ बढ़ गया। चौपासनी के श्याममनोहर मंदिर के दर्शन कर रात्रि विश्राम किया। यहां भोजन व्यवस्था थी। रात्रि में भजन की सरिता में श्रद्धालु गोते लगाते रहे। यहां भी सेवाधारियों का जज्बा देखते ही बन रहा था। यहां से रात्रि में ही यात्रियों के जत्थे बड़ली की तरफ रवाना होने लग गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा आयोजित भोगीशैल परिक्रमा यात्रा के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार परिक्रमा यात्रा रातानाडा से प्रस्थान कर बाबा रामदेव मन्दिर,जूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर होते हुए चौपासनी पहुंची। चौपासनी में श्याम मनोहर प्रभु के दर्शन कर यात्रियों ने अपनी थकान मिटाई। नगर निगम आयुक्त उत्सव कौशल,उपायुक्त चम्पालाल यात्रियों के सेवार्थ मोर्चा सम्भाले हुए नजर आए। आयोजन समिति संयोजक कैलाश जाजू,सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत,राकेश गौड़,मदन सैन के साथ व्यवस्थओं को अन्तिम रूप दिया एवं यात्रियों को प्रसादी (भोजन) परोस कर भोजन शाला का शुभारम्भ किया,महापौर दक्षिण वनिता सेठ श्रद्धालुओं से मिलने पहुंची। इस अवसर पर भजन गायक महेन्द्र सिंह पंवार,अनिल देवड़ा, मुकेश गौड़,तखतसिंह,संजय पंचारिया,पप्पू भाट,गीता मेवाडा,मंजू डागा,सुरेश व्यास,गौरीशंकर गाॅधी ने भजनों की सरीता बहाई।

ये भी पढ़ें- शराब ठेकेदार के मकान से 20 लाख की नगदी और लाखों के आभूषण चोरी

कोषाध्यक्ष राकेश गौड़ व मुख्यमेला व्यवस्थापक मदन सैन ने बताया कि हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा यात्रियों को टेबल कुर्सी पर बैठाकर निःशुल्क भोजन करवाया गया। श्रीमित्र सेवा समिति महेश्वरी समाज द्वारा भोजन,श्रीकृष्ण हिन्दू सेवा समिति द्वारा भोजन,सैन समाज पुरबिया युवा संस्था द्वारा भोजन, मारवाड दुग्ध उत्पादक समिति घांची समाज द्वारा माखनीय लस्सी,गाॅच्छा समाज द्वारा निम्बू पानी,सनातन सेवा समिति द्वारा चाय-नास्ता,शिव प्याउ द्वारा शितल जल,गणेश सेवा समिति द्वारा भोजन,ब्राहम्ण स्वणकार कैलाश प्याउ द्वारा शीतल जल,बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा लागत मूल्य पर खाद्य सामग्री,प्रेमकिशोर होम्योपेथि द्वारा प्राथमिक उपचार,भारत सेवा संस्थान द्वारा प्रार्थमिक उपचार, एम्बूलेन्स,सुदर्शन सेवा समिति द्वारा एम्बूलेन्स,बालाजी महिला मण्डल द्वारा चोट-मोच,रामद्वारा जयपुर द्वारा जल-पान सहित कई सेवा समितियों द्वारा सेवा कार्य किया गया।

परिक्रमा यात्रियों का सामान एक विश्राम स्थल से दूसरे विश्राम स्थल पर पहुंचाने के लिए तुलसीदास वैष्णव, नरेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में चार ट्रकों से सामान पहुंचाया जा रहा है। सभी सेवाधारी समर्पित होकर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। लख्मीचंद किसनानी, तुलसीदास वैष्णव,दिनेश रामावत, नरेन्द्र गहलोत,महेन्दसिंह तंवर,महेश गहलोत,हनवन्तराज गाच्छा,विजय सिंह परिहार,अनिल बंग,नवरतन प्रजापत,गोविन्दसिंह राठौड,दीनदयाल पुरी,अशोक प्रजापत जुटे हुए हैं।

ये पढ़ें- जोधपुर की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है

यह होगा आज का मार्ग

चैपासनी से प्रस्थान कर हथकघा भवन,श्रीजी बैठक,अरना तीर्थ, झरना, भदरेशिया महादेव,आडमाता,कदम कण्डी होते हुए बड़ली पहुंचेंगे। रविवार को रात्रि विश्राम बड़ली में होगा।

बड़ली में मुख्य आकर्षण

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेस के निर्देशन में परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति रस की सरिता बहाने के ब्रज के प्रदीप शर्मा एण्ड पाटी द्वारा कृष्ण लीला, मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिए प्रभारी रमेश कन्दोई लगे हुए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews