आरसीसी ठेकेदार के गोदाम में सेंध, लोहे की प्लेंटस चोरी
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित रामनगर चमन गली में आरसीसी सामान के गोदाम से अज्ञात चोर सेंध लगाकर लोहे की 75 प्लेटस चोरी कर ले गए। ठेकेदार ने इस बारे में चौहाबो थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में 40 फीसदी लाभांश का लालच देकर 16.5 लाख ऐंठे
पुलिस ने बताया कि गुरों का तालाब निवासी हस्तीराम पुत्र भीखाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह आरसीसी काम की ठेकेदारी करता है। उसका एक गोदाम रामनगर चमन गली में है। जहां से 18 मई को अज्ञात चोर आरसीसी लोहे की 75 प्लेटस चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews