bsf-will-organize-arms-exhibition-in-schools-on-teachers-day

शिक्षक दिवस पर बीएसएफ लगाएगी स्कूलों में हथियार प्रदर्शनी

शिक्षक दिवस पर बीएसएफ लगाएगी स्कूलों में हथियार प्रदर्शनी

आजादी का अमृत महोत्सव

जोधपुर,आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी शिक्षक दिवस के अवसर पर 1 से 3 सितंबर तक जोधपुर शहर के विद्यालयों में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाएँगे। कार्यक्रम के समय छात्रों को सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक,महिला कार्मिक तथा अधिकारी बल के गौरवशाली इतिहास,देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान,बल में रोजगार के अवसर तथा नशीले पदार्थ व समाजिक बुराईयों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
चित्र प्रदर्शनी, हथियार प्रदर्शनी, बैण्ड प्रदर्शन आदि भी दिखाया जाएगा।

महानिरीक्षक,सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि 1 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालसमंद, 2 सितंबर को मयूर विद्यालय, चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी, हनुवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडोर, राजकीय बालिका किसान कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौरी बेरा मंडोर और 3 सितंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडोर, माँ भारती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दईजर मंडोर व लॉर्ड सत्यम चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा जोधपुर में किए जाएँगें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts