many-ministers-including-union-home-minister-amit-shah-will-hold-court

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्रियों का लगेगा दरबार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्रियों का लगेगा दरबार

भाजपा का प्रदेश में चुनावी गणित बैठाने का समय शुरू

जोधपुर,राजस्थान में आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा की चुनावी बिसात बिछानी शुरू हो गई है। इस चुनावी बिसात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि शिरकत करने राजस्थान में आएंगे। जोधपुर में भी बैठकें होंगी।

प्रदेश भाजपा ने राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेताओं के जोधपुर दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। 4 सितंबर को प्रदेश पदाधिकारियों और कोर कमेटी की अलग-अलग बैठकें होंगी।
जयपुर में होने वाली इन बैठकों में 8-10 सितंबर तक जोधपुर में होने वाली भाजपा मोर्चा की राष्ट्र्रीय कार्यसमिति मीटिंग और जोधपुर संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारी के साथ आगामी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं और मुद्दों पर बातचीत होगी।

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

6 सितंबर को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी रामदेवरा की पदयात्रा करेंगे। जोधपुर संभाग के ओबीसी और किसान नेताओं को साधने के साथ ही संभाग के जिलों में पार्टी का चुनावी माहौल भी तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत सहित 16 कोर कमेटी सदस्य

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी बैठक और शाम 6 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,अर्जुनराम मेघवाल,कैलाश चौधरी,सांसद राजेंद्र गहलोत,कनकमल कटारा,सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य भूपेंद्र यादव, प्रदेश सह-प्रभारी भारती बेन सियाल,राष्ट्रीय सचिव अल्का सिंह गुर्जर शामिल होंगे।

गृहमंत्री शाह का का दौरा प्रस्तावित

ओबीसी मोर्चा राष्ट्र्रीय कार्यसमिति के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 सितंबर को जोधपुर आ सकते हैं। उनका दौरा प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेश के कई संभागों में नड्डा के आगामी प्रोग्राम शेड्यूल किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन 10 सितंबर को समापन समारोह में तय है। वह बीजेपी के जोधपुर संभाग के 6 जिलों जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर जालोर,पाली, सिरोही के करीब 20 हजार बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्यों को भी संबोधित करेंगे। इसलिए 6 सितंबर से ही बीजेपी नेताओं के जोधपुर संभाग में तैयारियों को लेकर दौरे शुरू हो जाएंगे।

कई मंत्रियों का पोकरण-रामदेवरा पदयात्रा

6 सितंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पोकरण से रामदेवरा तक 13 किलोमीटर की पदयात्रा कर आम सभा करेंगे। जैसलमेर में बीजेपी के नेता पदयात्रा की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts