बीएसएफ संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ
जोधपुर,केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के प्रांगण में 51वीं संभाग स्तरीय बास्केटबॉल (बालिका) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। विद्यालय प्राचार्य डॉ. एमएमए उस्मानी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन सिंह राठौड़ आईजी बीएसएफ(एसटीसी) जोधपुर,विशिष्ट अतिथि अनवर खान सभी प्रतिभागियों,निर्णायकों एव अनुरक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विद्यालय के शाशि एवं खेल संयोजक गौरव सिंह ने बताया कि जयपुर संभाग की 51 वीं हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) अंडर 14 एवं अंडर-17 कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें कुल 159 खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल को कैरियर के रूप में अपनाएं एवं खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल हमारे जीवन में नितांत आवश्यक है इससे प्रेम सहयोग निष्पक्षता अनुशासन मित्रता आदि उच्च नैतिक मूल्यों का आविर्भाव होता है।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों की खेल से संबंधित नूतन जानकारी को भी परखा गया। विद्यालय की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं राजस्थानी नृत्य से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के मुख्याध्यापक आरएल दवे द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मेघवाल ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews