सैन जयंती महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर रविवार को

शिविर के बैनर व पेम्पलेट का किया विमोचन

जोधपुर, सैन रक्तदान समिती द्वारा जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में विशाल 11वां रक्त्तदान व मल्टी
स्पेशियलिटी चिकित्सा जांच शिविर रविवार 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सेनाचार्य अचलानंद गिरी, शंकरलाल, डॉ. रामप्रसाद, कमलेश पुरोहित, करण सिंह राठौड़ होंगे।

समिति के अध्यक्ष लवकेश पंवार ने बताया कि सैन जंयती महोत्सव के अंतर्गत होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर व पेम्पलेट का विमोचन शनिवार को झोपड़ी वाले बालाजी मंदिर के उपासक शंकरलाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्त्तदान की महत्ता प्रतिपादित करते हुए युवाओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आहवान किया।

शनिवार शाम को जुना खेड़ापति मन्दिर में रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए एक बैठक रखी गई। जिसमें सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई व रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस अवसर पर श्रीसैन समाज संस्था पुरबिया के अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान सैन, श्रीसैन रक्तदान समिति के अध्यक्ष लवकेश पँवार, उपाध्यक्ष हिमांशु सैन, सचिव निखिल चौहान, देवेन्द्र सैन, कुशाल सैन, राकेश सैन, सुनिल वर्मा, विनोद परिहार, नीलेश सोनी, संजय पँवार सहित अनेक
गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शिविर में यह सेवाएं रहेगी उपलब्ध

समिति के सचिव निखिल चौहान ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,नेत्र जांच,दंत रोग जांच व अन्य प्रकार की जांच निःशुल्क की जाएगी। शिविर में सोल फाउंडेशन की ओर से किंग्स हॉस्पिटल की मेडिकल टीम, डॉं.कामदार आई हॉस्पिटल की टीम, डॉ.दानिश खान व उनकी टीम द्वारा
दांतो की जांच व मथुरादास माथुर ब्लड बैंक अस्पताल की मेडिकल टीम निःशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में रक्त्तदान करने वाले सभी रक्त्त दाताओं को आईएसआई मार्क हेलमेट उपहार स्वरूप दे कर समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews