BJP will run cleanliness campaign on Mahatma Gandhi's birth anniversary

महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा चलायेगी स्वच्छता अभियान

जोधपुर,महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा चलायेगी स्वच्छताअभियान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें – हॉर्स राइडर को जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट में जाते जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा

इसी श्रृंखला में प्रातः 8 बजे घण्टाघर क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके पश्चात् प्रातः 9.30 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित महात्मा गांधजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

इस दौरान सांसद,विधायक,जन प्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मण्डल,मोर्चा सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होंगे।