धर्मस्थल व मेलों का राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही भाजपा- बोराणा

जोधपुर,धर्म स्थल व मेलों का राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही भाजपा-बोराणा। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री रमेश बोराणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में अपनी निश्चित पराजय को भांपते हुए प्रदेश के प्रमुख धार्मिक मेलों व तीर्थ स्थलों का राजनैतिक लाभ उठाने की नीयत से परिवर्तन रैलियों के माध्यम से झेंप मिटाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। तीर्थ और मेले हमारी धार्मिक आस्था व संस्कृति के पावन केंद्र हैं इनका राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास निंदनीय एवं वर्जनीय है।

यह भी पढें – सड़क पर चक्कर आने से गिरे वृद्ध की मौत

राज्य मंत्री बोराणा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में सावन भादो मास में भरने वाले वर्तमान धार्मिक मेलों में जन श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है और स्थानीय प्रशासन इस प्रयास में जुटा है कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा भक्तों को न होने पाए। दुर्घटना की संभावनाओं को टालते हुए प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है,वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय नेताओं का इन मेलों में जमावड़ा कर उनके भाषण मेले में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच कराकर स्वस्फूर्त होने का स्वांग रच रही है। बोराणा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भाजपा विपक्ष के रूप में राजस्थान में पूरी तरह से नाकाम रही है और पिछले दिनों इनके राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं व रैलियां यहां फ़्लॉप शो साबित हुई हैं। इसलिए अब चुनाव नज़दीक देखकर इन मेलों की भीड़ को भाजपा समर्थित दर्शक बताने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews