भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने दाखिल किया नामांकन
जोधपुर,भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार दोपहर अपना नामांकन दिखिल किया। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण के चुनाव की 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद आज तीसरे दिन शनिवार दोपहर 12:20 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय शहर विधायक अतुल भंसाली, कैविनेट मंत्री जोगाराम पटेल, अधिवक्ता नाथू सिंह भाटी व शेखावत की बेटी साथ थी।
यह भी पढ़ें – डॉ आशा माथुर स्मृति दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू
जोधपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई जो 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। नामांकन के पहले और दूसरे दिन किसी प्रत्यासी ने नामांकन दाखिल नही किया। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के भीतर और बाहर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन का निर्धारित समय 11 से तीन बजे तक का है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews