अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी। कमिश्नरेट में अलग अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी हो गई। लूणी पुलिस ने बताया कि हमीर नगर फींच निवासी सु्निल कुमार पुत्र हरिराम विश्नोई की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।

इसे भी पढ़िए – मकान व दुकानों में चोरी तीन लाख की नगदी के साथ जेवरात पार

शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड निवासी महेन्द्र विश्नोई पुत्र पप्पाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 12वीं रोड निजी ट्रेवल्स के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि वीर मौहल्ला व्यास पार्क के पीछे चांदपोल निवासी मयूर वैष्णव पुत्र अशोक वैष्णव की बाइक रेलवे वर्कशॉप के पास से चोरी हो गई।