Doordrishti News Logo

बाइक चालक ने ली पैदल राहगीर की जान

जोधपुर,बाइक चालक ने ली पैदल राहगीर की जान। जिले के बिलाड़ा स्थित उदलियावास गांव की सरहद में बाइक सवार ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में घायल पैदल राहगीर की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे मेें मृतक के पुत्र की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर ने मनाया विश्व एड्स दिवस

बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि उदलियावास निवासी नवरतन पुत्र स्व. छितरराम बावरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम के समय उसके पिता छितरराम पैदल गांव की सरहद से निकल रहे थे । तब एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल उसके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews