सम्भागीय आयुक्त ने किया नाले का निरीक्षण

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने बुधवार को डर्बी टेक्सटाइल्स के पीछे भैरव नाले के पानी भराव का अवलोकन किया। जेडीए आयुक्त कमर चौधरी व नगर निगम आयुक्त डॉ अमित यादव भी साथ थे।

पानी भराव की ली जानकारी

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मौके पर पानी भराव की स्थिति देखी व बजट घोषणानुसार वहां बनने वाले भैरव नाले के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भैरव नाले का ले आऊट प्लान भी मौके पर देखा।

141.20 करोड़ भैरव नाला

भैरव नाला निर्माण से इनको मिलेगा फायदा

संभागीय आयुक्त ने कहा कि जोधपुर शहर में बरसात के मौसम में जल भराव की स्थिति इस क्षेत्र में उत्पन्न हो जाती है, लोगों को दिक्कतें होती है, इस नाले के निर्माण से समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि चौपासनी, पाल रोड आदि क्षेत्रों का वर्षा का पानी भैरव नाला से शोभावतों की ढाणी तक पहुंचता है, जहां से आगे नाला नहीं होने से अत्यधिक जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

उन्होंने बताया कि भैरव नाला निर्माण के बाद यह वर्षा पानी जोजरी नदी तक पहुंच सकेगा। इसके निर्माण से शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति से निजात मिलेगी व पानी की पूर्ण निकासी हो सकेगी।

141.20 करोड़ भैरव नाला

141.20 करोड़ से बनेगा भैरव नाला

जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार 141.20 करोड़ की अनुमानित लागत से यह भैरव नाला बनेगा। उन्होंने बताया कि इस नाले की डीपीआर के लिए मैसर्स एडवान्स इंजीनियरी को वर्क अॅार्डर जारी किया गया व कसलटेंट द्वारा मौका स्थिति का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पाल, धींगाणा की ढाणी, तनावड़ा राजस्व गांव होकर जोजरी नदी तक एलाईमेंट प्रस्तावित किया गया। उन्होंने बताया कि पाल ग्राम, धींगाणा की ढाणी व तनावड़ा ग्राम तक कुछ स्थानों पर कटान मार्ग 25 फुट चैड़ा होना पाया। उन्होंने बताया कि भैरव नाला के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं करते हुए प्राप्त कटान मार्ग चौड़ाई में नाला कवरिंग व जहां चौड़ाई 45 फुट हो रही वहां खुला नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है।

Check deal’s before it’s over 👆

उन्होंने बताया कि भैरव नाले की कुल लम्बाई 13583 मीटर जिसमें 7478 मीटर नाला कवरिंग व 6105 मीटर खुला नाला प्रस्तावित है। इस अवसर पर उपायुक्त राजेन्द्र सिंह चाँदावत, निदेशक इंजिनियरिंग लाडूराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता राकेश परिहार, एईएन भास्कर, भू अभिलेख निरीक्षक दयालसिंह राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

>>> निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो महिला श्रमिक घायल