लिंक रैक में देरी के कारण भगत की कोठी-जैसलमेर ट्रेन देरी से चलेगी

जोधपुर,लिंक रैक में देरी के कारण भगत की कोठी-जैसलमेर ट्रेन देरी से चलेगी। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 04826,भगत की कोठी- जैसलमेर ट्रेन बुधवार 11 दिसंबर को भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय 13.30 बजे के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट की देरी 15.45 बजे प्रस्थान करेगी।

इसे भी पढ़ें – देश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान-उपायुक्त