पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ-मेहरा
- विकसित भारत संकल्प यात्रा
- संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ली समीक्षा बैठक
जोधपुर,पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ-मेहरा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बुधवार को संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में संभागीय आयुक्त मेहरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मेहरा ने सभी उपस्थित अधिकारियों से चेकलिस्ट के अनुसार कार्य की प्रगति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी का वांटेड 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रत्येक कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।साथ ही हर कार्यक्रम में आमजन की सहायता के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था का प्रबंध करने के निर्देश दिये।बैठक में ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (जोधपुर ग्रामीण) ओम प्रकाश मेहरा, केंद्रीय संचार ब्यूरो स खीमराज सोनी उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews