भाई के फोन नहीं उठाने पर बहन कमरे पर पहुंची,फंदे पर लटका मिला
- मृतक अविवाहित
- धनतेरस पर ही कमरे पर आया था
जोधपुर,भाई के फोन नहीं उठाने पर बहन कमरे पर पहुंची,फंदे पर लटका मिला। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया स्थित खेतेश्वर नगर में किराए के कमरे पर रहने वाले एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकु शी कर ली।
इसे भी पढ़ें – पत्नी बच्चों के गांव जाने के बाद ठेकेदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
आत्महत्या का कारण पता नहीं लगा है,मगर वह अविवाहित बताया गया है। दोपहर में उसके फोन नहीं उठाने पर बहन कमरे पर आई तब फंदे पर लटका मिला। बासनी पुलिस ने शव को एम्स चिकित्सालय की मोर्चरी पर रखवाया है। सोमवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एएसआई गंगाराम ने बताया कि मूलत: आगरा के वजीरपुरा हाल बासनी सांगरिया स्थित खेतेश्वर नगर में गोपाराम चौधरी के मकान में एक कमरे में किराए पर रहने वाले 40 वर्षीय सोनू पुत्र खेमचंद सिंधी ने कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
वह छु़टकर मजदूरी करता था, होटलों पर काम करता था। उसकी एक बहन निशा बागरबेरी किला रोड पर रहती है। वह धनतेरस पर अपने कमरे पर आया था। सभी ने दिवाली यहां पर ही मनाई थी। उसकी बहन निशा की सांगरिया में एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान है। आज दिन में वह दुकान पर आई थी और अपने भाई सोनू को फोन लगाया था। मगर उसने फोन नहीं उठाया। तब वह कमरें पर पहुंची तो वह फंदे पर लटका दिखा।
बाद में उसे फंदे से उतार कर एम्स अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एएसआई गंगाराम ने बताया कि उसके आत्म हत्या का कारण पता नहीं चला है। वह अविवाहित था। मां भी बाहर ही रहती है। सोमवार को अग्रिम कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा जाएगा। उसकी बहन निशा पत्नी अशोक सिंधी ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।