inflation-relief-camp-became-a-lifeline-for-the-family-suffering-from-silicosis

महंगाई राहत कैंप बना सिलिकोसिस पीडि़त परिवार के लिए जीवनदान

परिवार के बच्चों को मिली राहत

जोधपुर,प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर सिलिकोसिस पीडि़त परिवार के लिए जीवनदान बना। एक बीमार व्यक्ति के 4 बच्चों को सरकार ने पालनहार योजना से जोड़ा और अब उसे हर महीने 7000 से ज्यादा रुपए की मदद सरकार की ओर से मिलेगी। ओसियां शिविर में उपस्थित मूलाराम पुत्र भैरा राम निवासी ओसियां ने बताया कि वह सिलिकोसिस रोग से पीडि़त है। उसे पूर्व में जब प्रमाण पत्र मिला तब तीन लाख रुपए मिले। इसके बाद वे शिविर में पहुंचे तो यहां पालनहार योजना से जुड़ जाने की जानकारी मिली। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। जिनका इसी शिविर में आवेदन पूर्ण करवाकर पालनहार योजना में पंजीकरण कर हाथों-हाथ स्वीकृति आदेश जारी किए गए। इससे परिवार की आय के स्त्रोत के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रति सन्तान कुल 6000 रुपए पालनहार और 1500 रुपए उनकी पेंशन के कुल 7500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। जिससे परिवार के भरण पोषण एवं बच्चों को पढ़ाने में बहुत सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध हालात में मौत

प्रशासन ले रहा जायजा 

नगर निगम महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा एवं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कालीबेरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया तथा शिविर गतिविधियों की जानकारी ली। महापौर ने महंगाई राहत कैंप में उपस्थितजन से बातचीत करते हुए शिविर गतिविधियों का पूरा-पूरा लाभ लेने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने में आगे आकर सहभागी बनने का आह्वान किया। गुप्ता ने शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और शिविरों को अधिक से अधिक उपलब्धि मूलक बनाने की बात कही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews