दीपावली की देर रात पटाखे जलाने से टोकने पर परिवार को धमकी,मारपीट में युवक का हाथ तोड़ा
पार्क में शराब के नशे में बदमाश प्रवृति के युवक जला रहे थे पटाखे
जोधपुर,दीपावली की देर रात पटाखे जलाने से टोकने पर परिवार को धमकी,मारपीट में युवक का हाथ तोड़ा। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित पीएफ कार्यालय के सामने 12-13 नवंबर की आधी रात को पार्क में पटाखे जलाने से टोकने पर एक परिवार को भारी पड़ गया। बदमाश प्रवृति के युवकों ने न सिर्फ एक परिवार को धमकाया बल्कि मारपीट कर डाली। जिससे दो भाई चोटिल हो गए और एक का हाथ टूट गया। पीडि़त परिवार ने मोबाइल पर आए ट्रू कॉलर नंबर से नामजद युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें – दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग कई यात्री झुलसे,कोई हताहत नही
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि पीएफ ऑफिस के सामने रामनगर में रहने वाले शिवरतन माहेश्वरी पुत्र रामकुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 12-13 नवंबर की आधी रात ढाई बजे कुछ युवक शराब के नशे में पार्क में पटाखे जला रहे थे। जले हुए पटाखों का शोर होने के साथ घर पर आकर गिर रहे थे। तब युवकों को वहां पर पटाखे जलाने से टोका गया। इस पर युवक अभद्र व्यवहार करने लगे। बाद में शिवरतन के दो पुत्र अमित और सुमित से भी उलझ गए। मारपीट में अमित का हाथ फ्रेक्चर हो गया। देर रात सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया तब बदमाश भाग गए। रिपोर्ट में बताया कि एक युवक ने उन्हें कॉल कर जान की धमकीं दी। उसके नंबर ट्रू कॉलर में पीयूष नाम शो हो रहा है। इस पर पीयूष नाम के शख्स और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। चौहाबो पुलिस ने घटना में तफ्तीश आरंभ की है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews