पुलिस आयुक्तालय में पुराने वाहनों की नीलामी 10 मई को

जोधपुर, पुलिस लाईन आयुक्तालय जोधपुर में 10 मई को प्रातः 11 बजे पुराने वाहनों की नीलामी की जायेगी।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रशासन व निलामी कमेटी अध्यक्ष अंशु जैन ने बताया कि निलामी में 03 कार 81 दुपहिया 02 ऑटो रिक्शा लोडिंग, सवारी को नीलाम किया जाना है।

इसमें भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को 10 हजार रुपए धरोहर राशि नीलामी कार्यवाही से पहले जमा करानी होगी। “वाहन जहाँ है, जैसे हैं“ के आधार पर नीलाम किये जायेंगे। नीलाम किये जाने वाले वाहन रिजर्व पुलिस लाईन आयुक्तालय जोधपुर परिसर में खड़े हैं, जिनको कार्यालय समय प्रातः 9.30 से शाम 6 पीएम बजे तक देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी वाहन की नीलामी के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रशासन व निलामी कमेटी अध्यक्ष के समक्ष नीलामी तिथि से पूर्व उपस्थित होकर दर्ज करवा सकता है। नीलामी तिथि व उसके बाद प्राप्त होने वाली किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। वाहनों की नीलामी के सम्बन्ध में पूर्ण अधिकार नीलामी समिति के पास सुरक्षित हैं तथा किसी कारणवश नीलामी नियत तिथि पर नहीं हो सकी तो अगले दिन उसी नियत समय पर नीलामी होगी। जिस व्यक्ति के नाम नीलामी छूटेगी, उसे 75 प्रतिशत रकम उसी समय तथा शेष रकम 24 घण्टे में मय जीएसटी के जमा करवानी होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस वेबसाईट http://www.police.rajasthan.gov.in  पर प्राप्त की जा सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews