अखिल भारतीय श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ का वार्षिक अधिवेशन शुरू

  • रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में हुआ आयोजन
  • आचार्य हीराचंद्र व भावी आचार्य महेंद्र मुनि का प्रवचन शक्ति नगर गली नंबर 6 में हुआ
  • रविवार को संघ की वार्षिक साधारण सभा होगी

जोधपुर,अखिल भारतीय श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ एवं संघ की सहयोगी संस्थाओं का वार्षिक अधिवेशन आज रातानाडा में स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम से पूर्व जोधपुर में विराजित रत्न संघ के आचार्य हीराचंद्र एवं भावी आचार्य महेंद्र मुनि का प्रवचन शक्ति नगर गली नंबर 6 में आयोजित हुआ। जिसमें गुरु भगवंत ने सभी युवा साथियों को व्यसन मुक्त होने का संदेश दिया। गुणी अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधीश विनीत कोठारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस्ट प्रकाश टाटिया थे। रत्न संघ के इस वार्षिक अधिवेशन में देशभर से सैंकड़ों श्रावक श्राविकाओं एवं युवा साथियों ने भाग लिया। जोधपुर श्रीजैन रत्न युवक परिषद के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर विशिष्ट कार्य करने वाले गुणी जनों का अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें – सूर्यनगरी एक्सप्रेस होगी एलएचबी रैक से संचालित

अखिल भारतीय युवक परिषद और श्राविका मंडल के वार्षिक अधिवेशन भी माहेश्वरी भवन में आयोजित किए गए जिसमें अलग- अलग क्षेत्र की शाखाओं को सम्मानित किया गया।दिन भर के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जोधपुर के श्रावक श्राविकाओं एवं युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर रत्न संघ के राष्ट्रीय महामंत्री धनपत सेठिया,कार्याध्यक्ष मनीष मेहता, श्राविका मंडल की अध्यक्ष अलका दुधेड़िया,महामंत्री श्वेता कर्णावट, युवक परिषद के अध्यक्ष विवेक लोढ़ा एवं महासचिव विकास राज जैन, जोधपुर श्रावक संघ अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा,मंत्री नवरत्न गिड़िया,जिनेंद्र ओस्तवाल,राजेश कर्णावट,अमरचंद चौधरी,अशोक मेहता,अनिल पारख, जोधपुर श्राविका मंडल अध्यक्ष सुमन सिंघवी,पूजा गिड़िया आदि श्रावक श्राविका उपस्थित थे। संचालन गजेंद्र चौपड़ा और कमलेश मेहता ने किया। रत्न संघ के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के कार्यक्रम में रविवार को संघ की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews