Doordrishti News Logo

करवड़ में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास,केस दर्ज

  • आए दिन करते शराब की पार्टी
  • केस वापिस लेने का दबाव

जोधपुर(डीडीन्यूज),करवड़ में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास,केस दर्ज। शहर के निकट करवड़ थाना क्षेत्र में कृषि भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। कुछ लोग वहां कब्जा करने की नीयत से पहुंचे।आरोपी खुद को जनप्रतिनिधि भी बताता है। करवड़ पुलिस की तरफ से केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच शुरू की गई है।

मेडिकल दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार श्याम सिंह पुत्र जवाहर सिंह जो पिछले 17 वर्षों से अपनी कृषि भूमि की सार-संभाल कर रहे हैं,ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही एक व्यक्ति सहित 10-15 लोगों के साथ उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने पहुंचे। पीडि़त का कहना है कि आरोपित के साथी स्वयं को पार्षद और अन्य स्वयं को नेता ओर अधिकारी बताकर धौंस जमाते हैं। इतना ही नहीं धमकी देते हुए यह भी कहते हैं कि हमारे खिलाफ कई केस दर्ज हैं,एक और सही। पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती,केस करने का कोई फायदा नहीं है।

श्याम सिंह का आरोप है कि यह लोग कई दिनों से अपनी गाडिय़ां जमीन की बाउंड्री पर खड़ी करते हैं और शाम को साथियों के साथ वहां शराब पार्टी करते हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने 9 सितंबर को करवड़ थाने में परिवाद दर्ज करवाया। फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। घटना के संबंध में पीडि़त पर केस वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उसे धमकी दी जा रही है कि केस वापस नहीं लिया तो ऊपर तक पहुंच होने के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025