युवकों की सजगता से एटीम लूट का प्रयास विफल

जोधपुर, जिले के बालरवा गांव में देर रात युवाओं की सजगता के चलते 14 लाख रुपए भरे एक एटीएम लूट की वारदात विफल हो गई। बालरवा गांव में जोधपुर तिंवरी मुख्य सड़क पर स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने की नीयत से शनिवार देर रात लुटेरों ने कटर मशीन से एटीएम को काट दिया। वे उसे उठा कर ले जाते उससे पहले तीन युवाओं के वहां पहुंचने पर वे भाग निकले। बालरवा निवासी गंगाराम गहलोत, केरु निवासी अशोक गहलोत ओर किशन भाटी बाड़मेर से अपने दुकान पर काम करने वाले साथी के दादा के देहांत हो जाने पर उसको लेकर घर बालरवा आ रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड पर एटीएम में चिंगारियां उठते देख चौंक उठे। वे अपनी गाड़ी को रोक, वापस गाड़ी को एटीएम की तरफ पीछे ले गए। गाड़ी को वापस आते देख लुटेरे औजार वही छोड़ तिंवरी की तरफ भाग निकले। अगर सिर्फ मात्र 1 मिनट देरी से भी ये युवा वहां पहुंचते तो गिरोह वारदात के अंजाम देने में कामयाब हो जाते। एटीएम मशीन को कटर से कटी हुई देख कर इन युवाओं ने सरपंच सरपंच प्रतिनिधि सांवर परिहार सहित पुलिस हेल्प लाइन नम्बर पर फोन कर वारदात की सूचना दी। दस मिनट में सरपंच प्रतिनिधि परिहार एवं तिंवरी चौकी प्रभारी राजूराम मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा सहित पुलिस के अधिकारी भी मय जाब्ता मौके पर पँहुचे ओर जिले में नाकेबंदी करवाई लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर बैंक मैनेजर राकेश कुमार मीणा एवं बैंक स्टाफ मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस एवं बैंककर्मियों ने एटीएम मशीन को चैक किया, जिसमें 14 लाख 7 हजार 8 सौ रुपए सुरक्षित मिले लेकिन लॉकर पूरी तरह से तोड़ दिया था।

Similar Posts