जोधपुर, भरतपुर जिले मेें हुई शराब दुखांतिका के बाद जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने शनिवार अलसुबह जहां मसूरिया नट बस्ती में रेड दी वही शाम को बासनी और आबकारी थाना पुलिस ने तनावड़ा नटबस्ती में छापा मारकर अवैध शराब और बीयर के कार्टन पकड़े हैं। एक मुल्जिम को पकड़ा गया तो दूसरा भागने में सफल हो गया। बासनी और आबकारी पुलिस की यह जाइंट कार्रवाई थी।
आबकारी थाना जिला पश्चिम प्रभारी नितिन दवे ने बताया कि एईओ पोमाराम के सुपरविजन में जिला आबाकारी पूर्व एवं पश्चिम और बासनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से तनावड़ा नट बस्ती में शाम को रेड दी। पुलिस को देखकर एक बदमाश भाग गया। पुलिस ने संयुक्त रूप से घरों की तलाशी ली और वहां अवैध शराब एवं बीयर के कार्टन जब्त किए। आबकारी निरीक्षक नितिन दवे के अनुसार दो केस बनाए गए हैं। एक आबकारी व दूसरा बासनी थाने में हुआ है। एक में मुल्जिम फरार हो गया दूसरे में एक अभियुक्त पकड़ा गया है। आबकारी पुलिस की तरफ से छह कार्टन बीयर और शराब जब्त की गई। बासनी पुलिस ने अवैध शराब व बीयर जब्त की है। ज्ञात रहे प्रदेश के भरतपुर जिले में शराब दुखांतिका के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने छापामारी शुरू कर दी है। ऐसे में कमिश्ररेट पुलिस ने भी आज कार्रवाई की है।