अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत महिला का राजधानी के लिए पैदल मार्च आरंभ

अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत महिला का राजधानी के लिए पैदल मार्च आरंभ

  • सुबह मेडिकल कॉलेज गांधी मूर्ति से महिलाओं ने निकाली रैली
  • नियमितिकरण और उचित मानदेय की मांग

जोधपुर,अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की महिलाओं ने शुक्रवार सुबह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी पहुंचने के लिए पैदल मार्च किया। सुबह यह रैली मेडिकल कॉलेज गांधी मूर्ति से आरंभ होकर गोल बिल्डिंग होते हुए जालोरी फिर सोजती गेट से पावटा की तरफ निकली। रात को रैली का विश्राम बनाड़ में होगा। कल सुबह फिर यह रैली जयपुर के लिए कूच करेगी। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- विरोध सप्ताह के तहत यूपीआरएमएस ने निकाली विशाल रैली

20 जनवरी को जयपुर पहुंचने के बाद 21 को महिलाओं की तरफ से मुख्यमंत्री के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। जहां से महिलाओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल की जा सकती है। संघ की प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि विभाग से जुड़ी महिलाओं को नियमितिकरण के साथ उचित मानदेय के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। उन्हें पेंशन योजना के साथ रिटायर्डमेंंट पर एक मुश्त रकम दिए जाने के साथ ही पेय स्केल 24 हजार की मांग रखी गई है। एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को जयपुर पहुंचकर सौंपा जाएगा। उनकी एक श्रेणी भी बनाई जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts