दो युवकों से अज्ञात शख्स ने मारपीट कर नगदी लूटी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों से अज्ञात शख्स ने मारपीट कर नगदी लूटी,केस दर्ज। कमिश्नरेट में दो युवकों से अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शख्स ने मारपीट की और नगदी लूट कर ले गए। पीडि़तों ने संबंधित थानों में इसकी रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़िए – कंपनी के गोदाम से 18 लाख की बैटरियां खुर्दबुर्द

लूणी पुलिस ने बताया कि बालोतरा के कल्याणपुर स्थित डोली निवासी रामनिवास पुत्र नैनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 8 अप्रेल को हमीर नगर फींच आया हुआ था। जहां पर किसी शख्स ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और जेब से 8 हजार 400 रुपए लूट लिए। पुलिस अज्ञात शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसी तरह माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: भोपालगढ़ हाल लाल मैदान महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले सम्पतराम पुत्र सोहनलाल देवड़ा ने पुलिस को बताया कि 9 अप्रेल को वह माता का थान रोड से निकल रहा था। तब दो तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और जेब से रुपए निकाल कर ले गए।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।