बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 अक्टूबर से संशोधन

  • ट्रेन 14896,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस बाड़मेर से दोपहर 12 की जगह सुबह 10 बजे चलने लगेगी
  • सवा तीन बजे जोधपुर पहुंचने के बाद जयपुर और अन्य प्रमुख ट्रेनों से होगी कनेक्टिविटी
  • रास्ते के सभी 21 स्टेशनों से ट्रेन के संचालन की समय सारणी जारी

जोधपुर,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 अक्टूबर से संशोधन। रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से चलकर जोधपुर आने वाली ट्रेन के संचालन समय में व्यापक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से बाड़मेर से दोपहर 12 की जगह सुबह 10 बजे चलना प्रारंभ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर गतिशीलता और यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन 14896,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) के बाड़मेर से जोधपुर स्टेशनों के बीच संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा। जिससे ट्रेन के मार्ग के 21 स्टेशनों से संचालन समय में परिवर्तन हो जाएगा।

रेलवे द्वारा इस ट्रेन की जारी नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन बाड़मेर से दोपहर 12 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे रवाना होकर अपराह्न सवा तीन बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उत्तरलाई 10.10 बजे आगमन व 10.12 बजे प्रस्थान,कवास 10.23 बजे आगमन व 10.24 बजे प्रस्थान,बनिया सांडा धोरा 10.35 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान,बायतु 10.46 बजे आगमन व10.48 बजे प्रस्थान, भीमरलाई 11 बजे आगमन कर 11.01 बजे प्रस्थान और गोल 11.12 बजे आगमन कर 11.13 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन तिलवाड़ा स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान,खेड़ टेम्पल 11.32 बजे आगमन व 11.33 बजे प्रस्थान, बालोतरा 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान,जानियाना 11.59 बजे आगमन व 12 बजे प्रस्थान,पारलू 12.09 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान और समदड़ी स्टेशन पर 12.20 बजे आगमन कर पांच मिनट ठहराव के बाद 12.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन अजीत 12.35 बजे आगमन व 12.36 बजे प्रस्थान, महेश नगर हाल्ट 12.43 बजे आगमन व 12.44 बजे प्रस्थान, धुंधाड़ा 12.53 बजे आगमन व 12.55 बजे प्रस्थान,दूदिया 1.05 बजे आगमन व 1.06 बजे प्रस्थान, सतलाना 1.13 बजे आगमन व 1.14 बजे प्रस्थान और लूनी जंक्शन स्टेशन पर 1.50 बजे आगमन कर 1.53 बजे प्रस्थान करेगी।

डीआरएम ने बताया कि ट्रेन हनवंत स्टेशन पर 2.03 बजे आगमन व 2.04 बजे प्रस्थान,सालावास 2.12 बजे आगमन कर 2.13 प्रस्थान, बासनी 2.20 बजे आगमन कर 2.22 बजे प्रस्थान,भगत की कोठी 2.30 बजे आगमन व 2.32 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बने जोधपुर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें – रामेश्वरम के लिए विशेष रेलगाड़ी 14 अक्टूबर को होगी रवाना

अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 14896,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन के पश्चात यात्रियों को जोधपुर से जयपुर इंटरसिटी तथा भगत की कोठी से चलने वाली लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी जिससे उनका सफर आसान होगा। ट्रेन के ठहराव के स्टेशनों में कोई बदलाव नही किया गया है।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025