ऐश्वर्या काॅलेज के विद्यार्थी का हुआ राष्ट्रीय योगा में चयन

जोधपुर, ऐश्वर्या काॅलेज के एमए प्रिवीयस के विद्यार्थी राम निवास देवासी का योगा (पुरूष वर्ग) टूर्नामेंट के लिय राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। खेल संयोजक नवीन जोशी ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वद्यालय के अन्तर्गत आयोजित यह स्पर्धा ऐसोसियेशन आॅफ इण्डियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के तत्वाधान में भुवनेश्वर (उड़ीसा) मे आयोजित की गई। इस अवसर पर काॅलेज के चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन काॅलेज के द्वारा समय-समय पर उपलब्ध कराये जाने वाले मार्ग दर्शन एवं स्पर्धाओं का परिणाम है जिससे विद्यार्थी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि रामनिवास द्वारा प्रत्येक स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर भविष्य में भी काॅलेज का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। उन्होने अन्य विद्यार्थियों को भी लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews