एम्स ने दिया एसएन मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों को संक्रमण रोगों का प्रशिक्षण

जोधपुर,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)जोधपुर में शुक्रवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों के लिए संक्रामक रोगों के प्रशिक्षण/संवेदीकरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन, एम्स जोधपुर के निदेशक प्रो संजीव मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. एसएन मेडीकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर प्रो एसएस राठौड़, एम्स जोधपुर के डीन एकेडमिक प्रो कुलदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो० एमके गर्ग के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

एम्स जोधपुर के सकाय सदस्य डॉ. रवि शेखर गडपल्ली, डॉ. गोपाल कृष्ण बोहरा, डॉ. विभोर टाक, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. नरेश कुमार मिढ़ा, डॉ. दुर्गाशकर मीणा, डॉ. विधि जैन द्वारा डॉ. एसएन मेडीकल कॉलेज के संकाय सदस्यों को संक्रामक रोग क्लिनिक का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में पीएलएचआईवी की व्यापक देखभाल, एंटी बायोटीक प्रबंधन में आईडी (इन्फेक्शस डिजीज) चिकित्सक की भूमिका, दुर्लभ संक्रमण दुर्लभ नहीं हो सकते, सामान्य अभ्यास से परे सोचें, संक्रमण नियंत्रण अभ्यास और आईड़ी चिकित्सक,आईडी में उन्नत विषाणु विज्ञान,आइडी में माइक्रोबायोलोजी प्रयोगशाला की स्थापना, ट्यूबरक्यूलोसिस विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। एक्स्ट्रापल्मोनरी प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के बाद प्रश्नोत्तर का समय अंतराल रखा गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गोपाल कृष्ण बोहरा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews