कोरोना वैक्सीन की 36 हजार 70 डोज की पहली खेप जोधपुर पहुंची

  • जोधपुर में 16 से होगा वैक्सिनेशन शुरू
  • जयपुर से कड़े सुरक्षा घेरे में लाई गई वैक्सीन की पहली खेप
  • शहर विधायक मनीषा पंवार ने पूजा अर्चना की
  • डॉ. प्रीतमसिंह सांखला के नेतृत्व में एक टीम जयपुर से जोधपुर लाई वैक्सीन का कोविशिल्ड बॉक्स
  • कोविड वैक्सीन को झालामंड वैक्सीन भंडारगृह में आवश्यक तापमान पर सुरक्षा के साथ रखवाया
  • पहली वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा स्वयं लगवाएंगे

जोधपुर, कोविड-19 के खौफ के साए में जी रहे जोधपुर के लोगों को निजात दिलाने के लिए वैक्सीन के करीब 36 हजार 70 डोज की पहली खेप गुरुवार शाम जोधपुर पहुंची। जयपुर से कड़े सुरक्षा घेरे में लाई गई वैक्सीन की पहली खेप को सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने ग्रहण किया। शहर विधायक मनीषा पंवार ने पूजा अर्चना की। इसके बाद वैक्सीन को सुरक्षित रखवा दिया गया। वैक्सीनेशन को लेकर यहां तीन पूर्व ड्राई रन किया जा चुका है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला के नेतृत्व में एक टीम आज शाम जयपुर से लेकर जोधपुर पहुंची। यहां जोधपुर में वैक्सीन को झालामंड स्थित संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में बने स्टेट वैक्सीन स्टोर पर रखा गया। यहां डॉ. मंडा ने इसे ग्रहण कर सुरक्षित रखवा दिया। जोधपुर में आज 36 हजार 70 डोज पहुंची है। इसे प्राथमिकता के साथ सबसे पहले हैल्थ वर्करों के लगाया जाएगा। दो दिन बाद 16 जनवरी को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा। जोधपुर में वैक्सीन लगाने के लिए पहले 12 सेंटर चिह्नित किए गए थे लेकिन अब इनकी संख्या घटाकर नौ कर दी गई है। हैल्थ वर्करों की कुल संख्या से दस फीसदी अतिरिक्त वैक्सीन मंगाई गई है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार तैयारियों को फिर से देखा जा रहा है। लाभार्थियों का डाटा फिर से अवलोकन कर फ्रीज किया जा रहा है। झालामंड स्थित कोल्ड स्टोरेज की क्षमता स्टेट कोल्ड चेन के बराबर बढ़ाई जा चुकी हैं। पहले चरण में रखने के लिए पर्याप्त जगह है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार पहले से तय 12 सेंटर में से 9 का चयन होगा। फिर इन सेंटर्स पर सप्ताह में चार दिन टीका लगाया जाएगा, ताकि सप्ताह में दो दिन होने वाले नियमित टीकाकरण प्रभावित ना हो। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त हुई कोविड वैक्सीन को झालामंड वैक्सीन भंडारगृह में आवश्यक तापमान पर सुरक्षा व्यवथाओं के साथ रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 127 कोल्ड चेन पॉइंट है जहां पर कोविड वैक्सीन को आवश्यक तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकता है। उच्च स्तरीय निर्देशानुसार जिले में प्रथम चरण में 16 जनवरी से वैक्सीनशन अभियान शुभारंभ के लिए 9 चिकित्सा संस्थानों का चयन किया गया है। जहां वैक्सीन परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वैन द्वारा वैक्सीन पूर्ण सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पहुचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनशन की पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए इन सभी स्थानों पर ड्राई रन के व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गयी हैं। सूचीबद्ध किए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जोधपुर में पहले चरण में कोविड वैक्सीन सिर्फ फ्रंटलाइन हैल्थ वर्करों के लगाई जाएगी। हैल्थ वर्कर सबसे अधिक जोखिम उठा कोरोना पीडि़तों का इलाज कर रहे है। ऐसे में उन्हें प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी। हैल्थ वर्करों में वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की कोई भ्रांति नहीं रहे इसे ध्यान में रख पहली वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा स्वयं लगवाएंगे। इसके बाद अन्य हैल्थ वर्करों के वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग ये कार्य चिकित्साकर्मियों का कांफिडेंस बढ़ाने के लिए करेगा। सीएमएचओ डॉ. मंडा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में किसी प्रकार के साइड इफैक्ट नहीं हैं। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना से बचाव होगा। सभी लाभार्थी अपने मन में किसी प्रकार का संशय नहीं रखें, सभी कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करें। बहुत बड़ा टास्क है, जिसे सभी को मिलजुलकर पूरा करना होगा। इसमें स्टाफ व शहरवासियों के सहयोग की दरकार है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 16 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले कोविड वैक्सीनशन अभियान के अंर्तगत जिले के नौ चिकित्सा संस्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमे शहर के एम्स, डॉ. एसएन मेडिकल से संलग्न उम्मेद व मथुरादास माथुर अस्पताल, सीएमएचओ अधीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी व एक निजी अस्पताल मेडिप्ल्स के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा, बालेसर, मथानिया व भोपालगढ़ आदि कोविड-19 वैक्सीनशन किया जाएगा।

Similar Posts