पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद गाड़ी भगा ले गए बदमाश

  • कार में लगा रखे थे काले पर्दे
  • दो लोग सवार,फुटेज से तलाश

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित राजपूताना पेट्रोल पंप पर रात को एक स्वीफ्ट कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने डीजल भरवाने के बाद वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। कार सवारों ने पेट्रोप पंप से 32 सौ का तेल भरवाया था। कार में काले पर्दे लगे होने से सैल्समैन उन्हें ढंग से नहीं देख पाया। पुलिस अब पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरों से पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि कलावास भोपालगढ़ हाल राजपूताना ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप के सैल्समैन रामाराम पुत्र कालूराम देवासी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात नौ बजे पंप पर दो लोग स्वीफ्ट कार में सवार होकर आए। इन लोगों ने पंप से 32 सौ का डीजल भरने को कहा। डीजल भरने के बाद यह लोग कार लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें- बेटी से मिलने गई मां,सूने घर में जेवर व नकदी सहित दो लाख की चोरी

रिपोर्ट के अनुसार कार में काले पर्दे लगे हुए होने से वह उन्हें ठीक से नहीं देख पाया। चालक के पास में एक युवक जरूर नजर आ रहा था। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अब सीसी टीवी फुटेज से कार का पता लगाने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है। गाड़ी नंबर भी फुटेज से खंगाले जा रहे है। फिलहाल इनका पता नहीं चला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews