कमिश्नरेट में हुक्काबारों पर कार्रवाई

जोधपुर,कमिश्नरेट में हुक्काबारों पर कार्रवाई। कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में रविवार की रात को पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन हुक्का बार संचालकों के खिलाफ केस बनाए। मौकों से हुक्के, चिलमें, फ्लेवर आदि सामग्री को जब्त किया गया। संबंधित थानों में मामले दर्ज हुए।देवनगर थानाधिकरी एवं प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि प्रथम पुलिया पर रास कैफे हुक्काबार का संचालन किया जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम कांस्टेबल पिंटूसिंह,सुरेश कुमार के साथ वहां पहुंची। पुलिस ने संचालक बड़लिया झंवर निवासी रविंद्र पूनिया पुत्र बगताराम को गिरफ्तार कर लिया। वहां से चार हुक्का सेट बरामद हुए।

 यह भी पढ़ें- विप्र सेना के सावन उत्सव में उमड़ी महिलाएं

इसी तरह प्रतापनगर पुलिस थाने से एसआई देउ ने चौपासनी द्वितीय पुलिया पर एएनटी कैफे पर रेड दी। जहां से पुलिस ने बावरी बस्ती मसूरिया निवासी गणेशराम पुत्र गोरधनराम बावरी को पकड़ा। कैफे से हुक्का सामग्री को जब्त किया गया। इसी प्रकार बासनी थाना पुलिस ने भी रविवार रात को द्वितीय चरण में एक हुक्काबार पर कार्रवाई की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews