महिला कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में किया प्रदर्शन

जोधपुर, प्रदेशाध्यक्ष,महिला कांग्रेस कमेटी रेहान रियाज के निर्देशानुसार व जोधपुर विधायक मनीषा पंवार के नेत्तृव में जोधपुर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में केन्द्र सरकार द्वारा निरन्तर बढ़ाये जा रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

महिला कांग्रेस पेट्रोल डीजल

विरोध प्रदर्शन के दौरान मनीषा पंवार ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा निरन्तर ईधन के दामों में वृद्धि की जा रही है, जिससे गृहणी का कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में बढ़ते रसोई गैस के दामों व महंगाई में बेतहाशा वृद्धि की वजह से रसोई व घर का बजट गडबड़ा गया है। आम लोगों का जीवन दूभर हो चुका हैं।

महिला कांग्रेस पेट्रोल डीजल

एक तरफ मोदी सरकार द्वारा चुल्हे को बन्द कर उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस व चुल्हे देने का कार्य किया जा रहा है, दूसरी तरफ गैस सिलेण्डर के दामों में असाधारण रूप से वृद्धि की जा रही है, जो मोदी सरकार के कथनी व करनी के अन्तर को दर्शा रहा है।

Buy Best deals & save money everyday👆

आज हुए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतीकात्मक रूप से लकड़ी से चूल्हा जलाकर रोटी व सब्जी बनाकर आम जन को खिलाई एवं गैस का सिलेण्डर रखकर कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार को बढ़े हुए रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग की।

महिला कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश से विरोध करते हुए विभिन्न महंगाई विरोधी नारे जैसे ‘‘मोदी तेरा देखा खेल, महंगा राशन महंगा तेल’’, ‘‘जनता पर रहम करो, तेल की कीमत कम करो’’, ‘‘मोदी सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई लाई है’’ आदि नारे लिखे हुए तख्तियां लहराकर व नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी, महापौर नगर निगम उत्तर कुंती देवड़ा, पूर्व महापौर ओम कुमारी गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्नी देवी गोदारा, निर्मला देवडा, अंजुला रोपिया,

विजल लक्ष्मी पटेल, गीता बरबड़, विमला गुर्जर, सुरेन्द्र कंवर, किरण गहलोत, शैलजा परिहार, जाफरान, सुमन तिलायचा, कांता राजपुरोहित, पारो, आरती, रूबिना, उषा गर्ग, आशा मेहता, भगवती पंवार, हेमा भाटी, शबनम, लता व्यास, दिपीका चौहान, बाबुदेवी, पूजा सरगरा, किरण कुमारी, दिव्या सोलंकी, सुमन प्रजापत, जागृति, अंजू गुर्जर, राधा, उर्मिला सांगर, चन्द्र बाला एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन श्रवण पटेल, रामेश्वर गुर्जर, लियाकत अली, शांति काका, सोहनलाल जांगिड, हेमन्त शर्मा, पवन मेहता, हरेन्द्र सिंह राठौड, आनन्द सिंह चौहान व तेजराज शर्मा आदि उपस्थित थे।

>>> घर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से लगा करंट, महिला की मौत

Buy Everything you need for children’s studies.

 

 

Similar Posts