नर्सिंग परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी,मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
जोधपुर,नर्सिंग परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी,मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष परीक्षा में शुक्रवार को एक युवक को अपने साथी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। शास्त्रीनगर थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि प्रधानाचार्य राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के मुकेश तेतरवाल ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा बीएससी नर्सिंग पार्ट एंड सप्लीमेेंट 2023 परीक्षा 8 दिसम्बर के लिये इस संस्थान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है,जिसमें जोधपुर स्थित समस्त नर्सिंग महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित करवायी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन के बाहर युवक से मोबाइल लूटा
शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग पार्ट-1 के विषय फिजियोलॉजी (पेपर-1)की परीक्षा के समय जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम रोल नम्बर 924770 एनरोलमेन्ट नम्बर 2021/16475 जो आरएस विश्नोई मेमोरियल बीएससी नर्सिंग कोलेज जोधपुर का है,के स्थान पर फर्जी व्यक्ति परीक्षा देते पाया गया। परीक्षा के समय उपस्थिति सीट पर हस्ताक्षर करवाने के समय संदिग्ध लगने पर पूछताछ करने पर अपना नाम शैतान राम पुत्र हंसाराम जो रतनपुरा सांचोर निवासी होना बताया। थानाधिकारी शफीम मोहम्मद ने बताया कि वह फर्जी तरीके से यहां आकर बैठा था। मूल अभ्यर्थी हाथ नहीं लगा है। घटना को लेकर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एसआई प्रहलाद सिंह,कांस्टेबल मांगीलाल,राजेंद्र,महिला कांस्टेबल मुकेश कुमारी की टीम का गठन किया गया था।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews