परिचित पर लगाया घर में चोरी का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),परिचित पर लगाया घर में चोरी का आरोप।मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र सिटी होम रोड पर एक अपार्टमेंट में चोरी हो गई। मालिक ने एक युवक पर संदेह जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है। युवक परिचित बताया जाता है। मंडोर पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी है।
इसे भी पढ़िए – बिजोलाई महादेव मंदिर से छह सौ ग्राम चांदी के आभूषण चोरी
मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: विश्रावास लोहावट हाल सिटी होम मगराज का टांका के पास रहने वाले गणेश पुत्र हरनारायण लोहिया की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसके अनुसार उसके अपार्टमेंट में बने उसके फ्लैट में चोरी हो गई।
चोर वहां से 1.60 लाख की नगदी,सोने की चेन,अंगुठियां,कानों के टोप्स आदि चोरी कर ले गया। रिपोर्ट में अंकित नाम के शख्स को नामजद किया गया है। जिस पर चोरी का संदेह जताया गया है। मंडोर पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है। घटना 2 अप्रेल शाम को होना बताया गया है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।