एमबीएम विश्वविद्यालय के लिए एबीवीपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा

छात्रसंघ चुनाव-2022

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर द्वारा 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में एमबीएम विश्वविद्यालय के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि रविवार को एबीवीपी कार्यालय बासनी में चुनाव समिति की बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में एमबीएम विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए सभी प्रत्याशीयों पर चर्चा हुई। चुनाव समिति द्वारा सर्व सम्मति से एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का निर्णय लिया। इस बैठक में एबीवीपी अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम सिंह राठौड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दिव्यांशु सामरिया,महासचिव के लिए लक्षिता शर्मा,संयुक्त महासचिव के लिए नेहा सोनी को प्रत्यासी बनाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews